ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022: RCB की CSK पर जीत के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और Points Table का हाल

IPL 2022: CSK पर जीत से अंक तालिका में RCB की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 Points Table: बुधवार शाम, पुणे में आईपीएल 2022 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. ये मैच अंत में 13 रन से RCB ने जीत लिया.

सीएसके पर आरसीबी की जीत से अंक तालिका में टीम की स्थिती मजबूत हुई है. गुजरात टाइटंस (16 अंक), लखनऊ सुपर जायंट्स (14 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (12 अंक) के बाद RCB चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 12 अंक हैं.

इससे पहले दो गेम हारने के बाद आरसीबी की इस जीत ने उन्हें फिर से लय दे दी है.

प्वाइंट्स टेबल

IPL 2022:  CSK पर जीत से अंक तालिका में RCB की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

IPL 2022 Points Table

Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑरेंज कैप

व्यक्तिगत रेटिंग में, ऑरेंज कैप आरआर के जोस बटलर के पास है जिन्होंने 10 मैचों में 588 रन बनाए हैं. वे इस सीजन में पहले ही 3 शतक बना चुके हैं. देखिए ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

पर्पल कैप

पर्पल कैप के मामले में, आरआर के युजवेंद्र चहल 10 मैचों में 19 विकेट के साथ आगे चल रहे हैं और उनके बाद कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ हैं.

आरसीबी के वानिंदु हसरंगा 16 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं, जबकि पिछले साल के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल 10 मैचों के बाद अब तक 13 विकेट लेकर 10वें स्थान पर हैं. देखिए पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×