ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL खेलने की इतनी बड़ी सजा! SA के खिलाड़ियों की नेशनल टीम से छुट्टी संभव

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने और देश के लिए खेलने को कहा कहा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल (IPL) में पैसे और रोमांच का ऐसा तड़का लगता है कि खिलाड़ी किसी भी चीज को छोड़कर इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) के कुछ खिलाड़ियों के लिए आईपीएल को अपने देश से ज्यादा तवज्जो देना भारी पड़ सकता है.

11 अप्रैल को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खत्म हुई 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एलगर ने ऐसा बयान दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि कुछ प्रोटियाज खिलाड़ियों के लिए अब अपने देश के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए अपनी टीम को ठुकराया

3 ODI मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया, इसके बाद टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के कई अहम खिलाड़ी उपस्थित नहीं थे.

कैगिसो रबाडा, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, रस्सी वैन डेर डूसन और एडेन मार्कराम, जिन्होंने टेस्ट सीरीज के बजाए आईपीएल में खेलना चुना.

मुझे नहीं पता कि उन्हें फिर चुना जाएगा या नहीं- एल्गर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने इन खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने और देश के लिए खेलने को कहा कहा था. हालांकि, कोई भी खिलाड़ी रुका नहीं क्योंकि वे पैसों के लिए आईपीएल खेलने चले गए.

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने भी कहा कि आईपीएल खेलने गए खिलाड़ियों ने अपनी टीम से जगह खाली कर दी है. एल्गर ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

0
"मुझे नहीं पता कि उन लोगों को फिर से चुना जाएगा या नहीं, ये मेरे हाथ से बाहर है."

ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ एक समझौता है, जिसके तहत वह अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए उपलब्ध कराता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×