IPL 2022 में अनकैप्ड खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें टीमों ने ऑक्शन में बहुत ही कम पैसे खर्च करके खरीदा था. भारत के भविष्य माने जाने वाले इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखकर पूरी दुनिया इनके बारे में बातें कर रही है. लखनऊ जायंट्स के आयुष बदोनी से लेकर पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा ने अपना लोहा मनवाया है.
IPL 2022 में ये खिलाड़ी मचा रहे धूम
जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स की तरफ से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा ने तीन छक्के जड़कर अपने आईपीएल करियर का शानदार आगाज किया है. जितेश शर्मा 28 साल के हैं और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जितेश को पंजाब किंग्स ने मात्र 20 लाख में खरीदा था.
वैभव अरोड़ा
पंजाब के ही एक और अनकैप्ड खिलाड़ी वैभव अरोड़ा ने भी जितेश के साथ चेन्नई के खिलाफ डेब्यू किया था. वैभव अरोड़ा को पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. अरोड़ा ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए और पंजाब की जीत में अहम रोल अदा किया.
उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में रिटेन किया था. अपनी स्पीड के लिए जाने जाने वाले उमरान मलिक ने एक बार फिर गेंदबाजी के जौहर दिखाए हैं. हालांकि उनका डेब्यू पिछले आईपीएल सीजन में ही हो गया था. लेकिन तब तक सनराइजर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुका था. इस सीजन में भी सबकी नजरें उन पर हैं.
150 की स्पीड से भी ज्यादा तेजी से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक में लोग भारत का फ्यूचर स्पीड स्टार देख रहे हैं.
ललित यादव
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर ललित यादव को 65 लाख रुपये में खरीदा था. ललित यादव ने दिल्ली को पहले ही मैच में जीत दिलाई. ललित यादव ने मुंबई के खिलाफ 38 गेंदों का समना करते हुए 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ 25 रन बनाए.
तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ में खरीदा था. महज 19 साल के तिलक वर्मा ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा है. हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा ने राजस्थान के खिलाफ 61 रन की पारी खेली. इसके बाद दिल्ली के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने 27 गेंद में 38 रन बनाए. हालांकि उनकी टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है लेकिन तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है. अंडर-19 में भी उनका प्रदर्शन भारत के लिए बेहतरीन रहा था.
आयुष बदोनी
लखनऊ सुपरयंट्स ने आयुष बदोनी को मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर बता दिया था कि वो इस टूर्नामेंट में लंबे टिकने के लिए आये हैं. दूसरे मैच में आयुष बदोनी ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ 19 रन बनाए.
शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद हालांकि पहले ही अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं लेकिन वो भी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. शाहबाज को आरसीबी ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. हरियाणा के मेवात जिले से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार 45 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.
शाहबाज आईपीएल में पिछला सीजन भी लगभग पूरा खेले थे. वो एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम से जुड़े हैं और अब तक 9 विकेट भी कुल मिलाकर अपने आईपीएल करियर में ले चुके हैं.
ये वो भारतीय युवा हैं जिनमें से कई आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे और देश का नाम रौशन करेंगे. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और आने वाले वक्त में इस लिस्ट में और भी नाम जुड़ेंगे. क्योंकि भारत में युवा टैलेंट खोजने में आईपीएल एक अहम प्लेटफॉर्म रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)