ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Auction: मल्लिका सागर कौन हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग की पहली महिला ऑक्शनर होंगी?

IPL 2024 Auction: मल्लिका सागर ने बताया, "आईपीएल नीलामी आयोजित करने के लिए कहा जाना बेहद रोमांचक है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. इस बार नीलामी प्रकिया का आयोजन भारत की बजाय दुबई में किया जा रहा है. साथ ही, नीलामी की मेजबानी में भी बदलाव किया गया है. ह्यूजेस एडमीडेस के बजाय, मल्लिका सागर मिनी-नीलामी के समारोहों की होस्ट होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL इतिहास में पहली बार महिला नीलामीकर्ता

आईपीएल के 16 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि एक महिला नीलामीकर्ता यह तय करेगी कि आईपीएल नीलामी में कौन सा खिलाड़ी कहां जाएगा. रिचर्ड मैडली, चारू शर्मा और ह्यू एडमीडेस पिछली आईपीएल नीलामी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

मल्लिका सागर ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में बताया, "आईपीएल नीलामी आयोजित करने के लिए कहा जाना बेहद रोमांचक है."

मल्लिका सागर कौन हैं?

मल्लिका सागर समकालीन भारतीय कला पर मुंबई स्थित कला विशेषज्ञ हैं और आर्ट इंडिया के साथ काम करती हैं. उन्होंने 2001 में प्रसिद्ध नीलामी घर क्रिस्टी में अपना करियर शुरू किया जब वह ब्रिटिश इकाई में भारतीय मूल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनीं.

खेल आयोजनों में उनके अनुभव ने उन्हें 2021 प्रो कबड्डी लीग के लिए नीलामी का संचालन करने और 9 दिसंबर को मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पिछले सीजन में WPL नीलामी भी आयोजित की थी.

अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में मल्लिका सागर ने कहा, "मुझे भारतीय खेल-नीलामी से परिचित कराने का श्रेय एडमीडेस को जाता है. ह्यू ने मुझसे आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए अपना बैक-अप बनने के लिए संपर्क किया था, यह देखते हुए कि यह नीलामी कोविड ​​-19 महामारी के बीच आयोजित की गई थी."

भारतीय क्रिकेट की दुनिया में इस परिचय के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं.
मल्लिका सागर

2023 WPL नीलामी के दौरान, अपने धैर्य के लिए सागर की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिनेश कार्तिक ने प्रशंसा की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×