ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs RCB: चेन्नई ने जीत के साथ किया IPL 2024 का आगाज, बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2024, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है. 174 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ रुतुराज गायकवाड़ ने बतौर CSK कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है.

चेन्नई की ओर से सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए. रचिन रवींद्र ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े. RCB की ओर से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट झटके. यश दयाल और कर्ण शर्मा को 1-1 विकेट मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबे-जडेजा की पार्टनरशिप RCB पर पड़ी भारी

CSK की ओर से शिवम दुबे ने 28 गेंदों में 34 रनों की सधी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े. जिसके दम पर चेन्नई ने बेंगलुरु को हरा दिया.

पावरप्ले में सीएसके की तूफानी बैटिंग

बेंगलुरु के खिलाफ 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तेज शुरुआत की. पावरप्ले में CSK ने 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए. पावरप्ले में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरा. वो 15 रन बनाकर आउट हुए.

अपना पहला मैच खेल रहे रचिन रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने 15 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.

रचिन रवींद्र शॉट खेलते हुए.

(फोटो: PTI)

CSK की तरफ से तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़े. डेरिल मिचेल के रूप में चेन्नई को चौथा झटका लगा. वो 22 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर आउट हुए.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.

रचिन रवींद्र के साथ अजिंक्य रहाणे.

(फोटो: PTI)

0

अनुज रावत और दिनेश कर्तिक ने संभाला

एक वक्त बेंगलुरु की टीम मुश्किल में फंसी थी. आधी टीम 78 रनों पर पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने टीम को संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 बॉल पर 95 रन की साझेदारी की. अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं दिनेश कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.

अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 95 रन जोड़े.

(फोटो: PTI)

मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने सधी शुरुआत की. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. दूसरी छोर पर विराट कोहली थे.

5वें ओवर में चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट लेकर RCB को बड़ा झटका दिया. 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान डु प्लेसिस के रूप में RCB का पहला विकेट गिरा. फाफ 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रजत पाटिदार बिना खाते खोले ही आउट हो गए. अगले ओवर में दीपक चाहर ने RCB को तीसरा झटका दिया. मैक्सवेल भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था.

कैमरून ग्रीन को मुस्तफिजुर ने बोल्ड कर दिया.

(फोटो: PTI)

इसके बाद विराट ने कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने उन्हें चलता किया. विराट ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए. उसी ओवर की चौथी गेंद पर ग्रीन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए.

चेन्नई की ओर से मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं दीपक चहर ने 4 ओवर में 37 रन देकर को एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×