भारत में शुक्रवार, 22 मार्च से दे देनादन क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरेगी. वहीं सीएसके का नेतृत्व नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के करेंगे.
मैच से पहले आपको बताते हैं CSK और RCB का अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है? दोनों टीमों का कमजोर और मजबूत पक्ष क्या है, साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या हो सकती है?
IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद सीएसके ने अपने ओपनर और युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है.
फाफ डु प्लेसिस के सामने चेपॉक की चुनौती
गायकवाड़ के सामने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी. हालांकि, उनके लिए एक अच्छी बात यह भी होगी कि यह मुकाबला एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेपॉक में अबतक सीएसके और आरसीबी के बीच आठ मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से सीएसके की टीम ने सात मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी एक मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई है. इस ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में खेला गया था, जिसमें सीएसके को सात विकेट से जीत मिली थी.
चेन्नई हेड टु हेड में भी बेंगलुरु पर भारी रही है. अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 20 बार चेन्नई और 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है. एक मैच नो रिजल्ट रहा है.
RCB के लिए स्पिन हो सकता है चिंता का कारण
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है. चेन्नई के पास जडेजा और महेश थीक्षाना के रूप में क्वालिटी स्पिनर्स हैं. हालांकि, बेंगलुरु को यहां दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. कर्ण शर्मा टीम में एकमात्र असली स्पिनर हैं, जिन्होंने 75 IPL मैच में 69 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, मैक्सवेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं.
कोहली- डु प्लेसिस से फैंस को उम्मीदें
आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली लगभग दो महीनों के ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे. पिछले आईपीएल सीजन के बाद से लेकर अब तक कोहली ने केवल दो टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आक्रमक अंदाज में छोटी सी पारी खेली थी.
वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो पिछले महीने उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर जोबर्ग सुपर किंग्स को SA20 प्लेऑफ में पहुंचाया था. और फैंस को उनसे हर मैच में ऐसे ही पारी की उम्मीद होगी.
CSK की टीम पर एक नजर
सीएसके की बात करें तो यह टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है. टीम की बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजी तक का परफॉर्मेंस लगभग हर सीजन में कमाल का रहा है. सीएसके ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को इस सीजन अपनी टीम में शामिल कर बल्लेबाजी खेमे को और भी मजबूत कर लिया है.
सीएसके के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक के कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं. उनके पास मोइन अली, डेरिल मिशेल और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बैटर हैं. तो वहीं शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और महेश थीक्षाना जैसे प्रभावी गेंदबाज शामिल हैं.
पिच की स्थिति क्या है?
आईपीएल 2024 का ओपनर मैच चेपॉक ग्राउंड में खेला जाएगा. यह ग्राउंड परंपरागत रूप से स्पिन के अनुकूल रहा है, ऐसे में माना जा सकता है कि दोनों टीमें प्लेइंग XI में स्पिनर्स पर भरोसा दिखा सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स:
रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
रोचक फैक्ट्स
जडेजा ने मैक्सवेल को अब तक 51 गेंदों में 70 रन देकर छह बार आउट किया है.
गायकवाड़ का अल्जारी जोसेफ (25 गेंदों पर 47, एक बार आउट) और लॉकी फर्ग्यूसन (29 गेंदों पर 56, एक बार भी आउट नहीं) के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.
विराट कोहली आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली 985 रन जबकि शिखर धवन ने 1057 रन बनाए हैं.
कोहली का चेन्नई में स्पिन के खिलाफ पावर प्ले के ओवरों में रिकॉर्ड बेहतर नहीं है. वह 23 गेंदों में 15 रन बनाकर दो बार आउट हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)