ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Final: हैदराबाद की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढही, कोलकाता को 114 रनों का लक्ष्य

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 114 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैदराबाद के लिए सही साबित नहीं हुआ. SRH की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई. कप्तान पैट कमिंस को छोड़ दें तो टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका. 6 बल्लेबाज तो दहाईं का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR की घातक गेंदबाजी

मैच के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर टीम के मंसूबे साफ कर दिए थे. आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके. वहीं स्टार्क और हर्षित को 2-2 विकेट मिले. वैभव, नरेन और वरुण के खाते में 1-1 विकेट आए.

SRH के मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

ओपनर्स के फ्लॉप शो के बाद हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर ने भी निराश किया है. राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी सहित किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. हैदराबाद की टीम ने 50 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश रेड्डी भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षित राणा का शिकार बने. वे 10 गेंदों में 13 रन ही बना सके.

उसके बाद 11वें ओवर में ऐडन मार्करम चलता बने. आंद्रे रसेल की गेंद पर स्टार्क ने उनका कैच पकड़ा. 23 गेंदों में वे मात्र 20 रन ही बना सके.

मार्करम के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज अहमद 8 रन बनाकर आउट हुए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर आए अब्दुल समद भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 बनाकर आउट हुए. इसके बाद 15वें ओवर में हर्षित राणा ने क्लासेन को 16 रन के उनके निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

हैदराबाद की खराब शुरुआत, पावर प्ले में नहीं दिखा दम

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ओपनर्स मात्र 6 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे. मैच के पहले ओवर में ही KKR के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. अभिषेक 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं SRH के टॉप स्कोरर ट्रैविस हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में उन्हें विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया.

क्वालीफायर-2 में तूफानी पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए और 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह ने उनका कैच पकड़ा.

पूरे टूर्नामेंट में अपनी आक्राम बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर दवाब बनाने वाली हैदराबाद टीम का फाइनल मुकाबले के पावर प्ले में दम नहीं दिखा. टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 40 रन ही बना सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×