ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Playoffs: RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, ये हैं 5 समीकरण

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 ​​मैचों में 4 जीत के साथ अभी भी प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की दौड़ में है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. टीमें अब प्लेऑफ के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं. टॉप-4 की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. RCB ने सीजन के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इसके साथ ही 11 ​​मैचों में 4 जीत के साथ अभी भी IPL 2024 प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की दौड़ में बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB तीन मैच पहले तक प्लेऑफ की दौड़ से बाहर दिख रही थी. टॉप-4 में उसके पहुंचने की उम्मीदें न के बराबर मानी जा रही थी, लेकिन कप्तान डु प्लेसिस के नेतृत्व में टीम जीत के ट्रैक पर लौटी और लगातार तीन जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई. कुछ दूसरी टीमों के नतीजे भी बेंगलुरु के पक्ष में गए हैं. RCB को अभी तीन और मैच खेलने हैं, ऐसे में जानते हैं कि विराट कोहली की टीम कैसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

RCB प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?

पहला समीकरण: RCB को हर हाल में लीग स्टेज के अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. जिसके बाद बेंगलुरु के पास 7 मैचों में जीत के साथ 14 प्वाइंट हो जाएंगे. अभी टीम का नेट रन रेट -0.049 है. लीग राउंड के बचे हुए तीनों मैच जीतने के बाद RCB के नेट रन रेट में सुधार होगा और ये पॉजिटिव में आ जाएगा.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 ​​मैचों में 4 जीत के साथ अभी भी प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की दौड़ में है.

दूसरा समीकरण: भले ही RCB को अपने बचे हुए तीनों मैच में जीत मिल जाए, लेकिन टॉप-4 में पहुंचने के लिए उसे सनराइर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा. RCB को यह उम्मीद करनी होगी की SRH और LSG में से कोई एक अपने बचे हुए सभी मैच न जीते, ज्यादा से ज्याद एक मैच में जीत मिले. फिलहाल, दोनों टीमों के 10-10 मैचों के बाद छह-छह जीत के साथ 12 अंक हैं.

तीसरा समीकरण: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB के लिए इतना काफी नहीं है. आरसीबी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को बचे हुए लीग मैचों में दो से अधिक जीत नहीं मिले. हालांकि, पंजाब को हराने के बाद चेन्नई के 11 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. ऐसे में अब अगर चेन्नई एक और मैच जीत जाती है तो बेंगलुरु की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

चौथा समीकरण: पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की दौड़ में है. ऐसे में अगर बेंगलुरु को टॉप-4 में पहुंचना है तो पंजाब को अपने बचे हुए लीग मैचों में से कम से कम एक हारने होंगे. रविवार को चेन्नई ने पंजाब को हरा दिया है, ऐसे में अब पंजाब के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं.

0

पांचवां समीकरण: अगर ऊपर के चारों समीकरण सही बैठते हैं तो फिर मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा. बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. आरसीबी की टीम अपने बाकी बचे मैच बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. खास बात तो यह है कि बेंगलुरु का लीग राउंड का आखिरी मैच 18 मई को है. तब तक पाकी टीमों का समीकरण साफ हो जाएगा.

हालांकि, अब RCB के लिए करो या मरो की स्थिति है. बचे हुए लीग मैच में एक भी हार से टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. बेंगलुरु को अपने अगले तीन मैच 9 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में, 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु में और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु में ही खेलना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×