ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN: ईशान किशन ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक, 210 रन बनाकर आउट

Ishan Kishan double century: भारत 3 मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मैच हार चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे ODI मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का तूफान देखने को मिला. 3 मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मैच हार कर भारत की टीम तीसरे मैच में जीत की उम्मीद के साथ उतरी. ईशान ने इस उम्मीद को पूरा करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. ईशान ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. उनकी पारी में 10 छक्के और 24 चौके शामिल हैं. हालांकि ईशान 210 रन के स्कोर आउट हो गए.

पहले विकेट के रूप में शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान को पारी में विराट कोहली का पूरा साथ मिला. विराट शुरू में थोड़े फंस कर खेलते दिखाई दिए. उनके 2 बार कैच भी छूटे लेकिन इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा. दोनों के बीच 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई.

ईशान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

ईशान 2022 में शतक या दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दोहरे शतक के साथ ईशान रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित ने करियर में 3 दोहरे शतक लगाए हैं जबकि सहवाग के भी नाम एक दोहरा शतक है.

इस पारी के दौरान उन्होंने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए. ईशान के नाम अब बांग्लादेश में ODI मैच में बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस पारी के दौरान ईशान सबसे तेज 150 रन के स्कोर तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 103 गेंदों में पूरा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×