ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया को बड़ी राहत, टेस्ट सीरीज से पहले ईशांत शर्मा फिट

ईशांत शर्मा को रणजी मैच के दौरान चोट लग गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है. टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह 21 फरवरी से न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईशांत ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा,

“हां, उन्होंने (ईशांत) फिटनेस फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.”

ईशांत बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे और वहीं उनका टेस्ट भी हुआ.

हालांकि BCCI की ओर से अभी तक ईशांत की फिटनेस को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ईशांत ने खुद ट्वीट कर अपनी फिटनेस की जानकारी दी.

ईशांत ने चोट से उबरने में मदद करने के लिए एनसीए के फिजियो आशीष कौशिक को धन्यवाद दिया.

‘‘20 जनवरी को टखने में चोट लगने के बाद मेरे लिए मुश्किल समय था, लेकिन मुझे खुशी है कि आशीष कौशिक की मदद से मैं आज फिट हूं. उस समय स्कैन में जो दिखा था वह डरावना था. शुक्रिया आशीष.’’
ईशांत शर्मा
ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लग गई थी. विदर्भ की दूसरी पारी के दौरान पांचवें ओवर में टखने में चोट लग गई थी. चोट के कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे.

इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था जहां रिपोर्ट में उन्हें गंभीर चोट लगने की बात सामने आई थी. DDCA के सचिव संजय भारद्वाज ने उस वक्त कहा था कि ईशांत करीब 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था, तो उसमें ईशांत को भी जगह दी गई थी. इसमें ईशांत के फिटनेस टेस्ट में पास होने की शर्त रखी गई थी.

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 29 से चार फरवरी के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा.

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×