ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की टेंशन, ईशांत का खेलना मुश्किल

ईशांत शर्मा ने वेलिंग्टन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले ही पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले अच्छी खबर नहीं है. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और वेलिंग्टन टेस्ट में सबसे सफल गेंदबाज ईशांत शर्मा का क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा है. हालांकि टीम के लिए एक राहत की खबर भी आई है. युवा ओपनर पृथ्वी शॉ इस मैच के लिए फिट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राइस्टचर्च में दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शनिवार 29 फरवरी से शुरू होगा.

इस बीच पीटीआई के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत के दाएं पैर में लगी चोट फिर से उभर गई है. ईशांत को जनवरी में रणजी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका रिहैबिलिटेशन हुआ और उन्होंने वापसी की थी.

चोट के बाद वेलिंग्टन में हुए पहले ही टेस्ट में ईशांत ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 विकेट झटक लिए थे. उनके अलावा टीम का बाकी कोई गेंदबाज असर नहीं डाल सका.

ईशांत के न खेल पाने की स्थिति में उमेश यादव को मौका मिलना तय है. उमेश ने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में हुई सीरीज में आखिरी टेस्ट खेला था.

पृथ्वी शॉ मैच के लिए फिट

वहीं टीम इंडिया को एक राहत पृथ्वी शॉ की चोट से मिली. गुरुवार 27 फरवरी को पृथ्वी के पैर में सूजन की बात सामने आई थी, जिसके कारण वो प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं उतर पाए थे.

शुक्रवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच रवि शास्त्री ने साफ किया कि शॉ मैच के लिए फिट हैं और उपलब्ध रहेंगे.

शास्त्री ने शॉ की फिटनेस पर स्थिति साफ करते हुए कहा- “पृथ्वी कल के लिए तैयार (फिट) हैं”

करीब डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ के लिए पहला टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा और वो दोनों पारियों में बेहद सस्ते में आउट हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×