ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 महीने बाद लौटेंगे एंडरसन,साउथ अफ्रीका सीरीज से हो सकती है वापसी

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दिसंबर में 4 मैचों की सीरीज खेली जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम में वापसी कर सकते हैं. एंडरसन अगस्त में हुई एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान पिंडली में चोट के कारण बाहर हो गए थे.

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में सिर्फ चार ओवर फेंकने के बाद एंडरसन ने मैदान छोड़ दिया था और वह फिर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

37 साल के एंडरसन पोचफेस्ट्रॉम में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे और अगर ठीक स्थिति में रहते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा,

“जिम्मी (एंडरसन) पोचफेस्ट्रॉम जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह मैच खेलेंगे. हमें लगता है कि वह ट्रैक पर हैं, जो अच्छी बात है. मेडिकल टीम खुश है.”

जाइल्स ने कहा, "साउथ अफ्रीका में हम जिन पिचों पर खेलेंगे वो किस तरह की होंगी यह देखना दिलचस्प होगा. मुझे लगता है उन पर घास होगी और वह गेंदबाजों की प्रतिस्पर्धा चाहेंगे. यह रोचक सीरीज होगी."

एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 149 टेस्ट खेले हैं और 575 विकेट लिए हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं.

0

इंग्लैंड की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 21 नवंबर से माउंट मानगनुई में पहला टेस्ट मैच होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 29 नवंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×