ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेम्स फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन पर किया समलैंगिक होने का खुलासा

जेम्स फॉकनर के साथी खिलाड़ी उनके समर्थन में आ रहे हैं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्‍स फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन पर इस बात का खुलासा किया कि वो समलैंगिक हैं. जन्मदिन पर फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट की है.

फोटो के साथ कैप्शन में फॉकनर ने लिखा, ‘‘अपने बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे डिनर’’. बता दें कि जेम्स फॉकनर के बॉयफ्रेंड का नाम रॉब जुब है. इस तस्वीर में जेम्स फॉकनर की मां रॉजलीन कैरन फॉकनर भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस फोटो पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने फॉकनर के जन्मदिन की बधाई दी है. इनमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और ब्रेट ली शामिल हैं. मैक्सवेल ने फॉकनर को उनकी हिम्मत के लिए दाद दी है.

पहले भी खिलाड़ी कर चुके हैं समलैंगिक होने का खुलासा

जेम्स फॉकनर पहले क्रिकेट खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया है. फॉकनर से पहले इंगलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीवन डेविस एक इंटरव्यू में अपने समलैंगिक होने की बात कबूल चुके हैं. डेविस के खुलासे के बाद क्रिकेट से जुड़े लोगों ने उनका समर्थन किया था, जिसमें उस वक्त के टेस्ट टीम के कोच और दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर भी शामिल थे.

‘‘मैं ये कहना चाहूंगा कि स्टीवन एक टैलंटेड और टीम के अहम के खिलाड़ी है. इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़े सभी लोग उनके लिए सम्मान बनाए रखेंगे.’’
एंडी फ्लावर (द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में) 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जेम्स फॉकनर दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने समलैंगिक होने का खुलासा किया है. साथ ही विश्व के सभी क्रिकेट को देखें, तो वो चौथे खिलाड़ी हैं. जेम्स फॉकनर और स्टीवन डेविस के अलावा जॉर्ज सिसिल आइव्स और एलन हैंसफोर्ड समलैंगिक क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

महिला क्रिकेट में भी हैं ऐसे नाम

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की दो पूर्व खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा ब्लैकवेल और मेगन शूट लेस्बियन हैं. इनके अलावा बरमूडा महिला क्रिकट टीम की कप्तानी कर चुकीं लिंडा मिनजर का नाम भी समलैंगिक क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं.

जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया के 69 वनडे, 1 टेस्ट और 24 टी20 मैच खेलें हैं. बता दें कि फॉकनर 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. साल 2015 के वर्ल्ड कप ने फॉकनर को फाइनल मैच में 9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×