ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने कहा है कि वो 'गे' नहीं हैं. इससे पहले उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट पर काफी चर्चा शुरू हुई थी. जिसमें उन्होंने अपने एक दोस्त को ब्वॉयफ्रेंड बताया था. इसके बाद लोगों ने उनके गे होने पर मुहर लगा दी और सोशल मीडिया पर बातें शुरू हो गईं. इसके बाद अब फॉकनर ने खुद इस पर सफाई दे डाली है. उन्होंने कहा है कि वो गे नहीं हैं और उनकी पोस्ट को गलत तरीके से लिया गया.
जेम्स फॉकनर ने अपने 29वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने एक दोस्त के साथ फोटो पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अपने बॉयफ्रेंड (बेस्ट मेट) और मां के साथ बर्थडे डिनर’. इस फोटो में उनकी मां रॉजलीन कैरन फॉकनर भी उनके साथ दिख रही हैं
एलजीबीटी कम्युनिटी के सपोर्ट पर खुश
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर जेम्स फॉकनर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, पिछली रात को मेरी पोस्ट पर कुछ गलतफहमी हो गई थी. मैं गे नहीं हूं. लेकिन एलजीबीटी कम्युनिटी के सपोर्ट को देखकर काफी अच्छा लगा. प्यार को कभी भुलाएं नहीं.
कई खिलाड़ी कर चुके हैं खुलासा
जेम्स फॉकनर ने भले ही अपनी पोस्ट पर सफाई दे दी है, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खुलकर कहा है कि वो समलैंगिक हैं. इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीवन डेविस एक इंटरव्यू में अपने समलैंगिक होने की बात कबूल चुके हैं. डेविस के खुलासे के बाद क्रिकेट से जुड़े लोगों ने उनका समर्थन किया था, जिसमें उस वक्त के टेस्ट टीम के कोच और दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर भी शामिल थे. जॉर्ज सिसिल आइव्स और एलन हैंसफोर्ड समलैंगिक क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की दो पूर्व खिलाड़ी एलेक्जेंड्रा ब्लैकवेल और मेगन शूट लेस्बियन हैं. इनके अलावा बरमूडा महिला क्रिकट टीम की कप्तानी कर चुकीं लिंडा मिनजर का नाम भी समलैंगिक क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)