ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट रैंकिग में पहली बार टॉप-10 में बुमराह, यहां देखें पूरी लिस्ट

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाई है. बुमराह 9 पायदान की छलांग लगाकर टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की आखिरी पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए थे. इसके साथ ही बुमराह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नौ पायदान की छलांग लगाते हुए 774 प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा पांच पायदान नीचे गिरकर 763 प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर आ गए. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के सिर्फ इन दो खिलाड़ियों ने ही जगह बनाई है.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 प्वाइंमट के साथ अब भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 प्वाइंट के साथ दूसरे, जेम्स एंडरसन 814 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दो पायदान छलांग लगाकर 5वें स्थान पर आ गए.

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज

ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं. साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना चौथे नंबर का स्थान बना रखा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर कायम हैं. वहीं टॉम लाथम पांच पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×