भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का ईनाम मिल गया है. बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की इस रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बरकरार हैं.
हालांकि 2 मैचों की सीरीज में बल्ले से ज्यादा सफल नहीं होने का खामियाजा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भुगतना पड़ा. कोहली पहले स्थान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में 113 प्वाइंट्स के साथ अभी भी टॉप पर बरकरार है, जबकि दूसरे स्थान पर 109 प्वाइंट्स लेकर न्यूजीलैंड मौजूद है.
बरकरार है बुमराह का जलवा
भारत ने सोमवार 2 सितंबर को जमैका में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों का बड़ा योगदान था.
वर्ल्ड कप में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में भी टीम के हीरो साबित हुए. बुमराह ने 4 पारियों में सिर्फ 9.23 के औसत से सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए. इस दौरान बुमराह ने 2 पारियों में 5-5 विकेट लिए, जिसमें से एक हैट्रिक भी शामिल है.
2018 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बुमराह ने सिर्फ 12 टेस्ट में ही 62 विकेट हासिल कर लिए हैं. इस दौरान वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने. बुमराह, पहले से ही वनडे क्रिकेट में नंबर 1 रैंक गेंदबाज हैं.
पिछली रैंकिंग में बुमराह सातवें स्थान पर थे और अब चार स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. रैंकिंग में उनसे ऊपर दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं.
वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को भले ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वो भी रैंकिंग में ऊपर चढ़े हैं. होल्डर ने रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाई और अब वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं.
हालांकि टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में होल्डर अभी भी टॉप पर हैं. भारत के रविंद्र जडेजा चौथे नंबर पर हैं.
स्मिथ फिर नंबर 1, कोहली को नुकसान
सीरीज जीत के साथ ही भारत के सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली को बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी नंबर-1 रैंक गंवानी पड़ी है. कोहली ने सीरीज की 4 पारियों में 2 अर्धशतक समेत 136 रन बनाए थे. बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे कोहली दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर ही आउट हो गए, जिसके कारण उनकी रेटिंग प्वाइंट्स में गिरावट आई और वो फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
कोहली को पीछे छोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने. मार्च 2018 में लगे बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे स्मिथ ने सिर्फ 3 पारियों में ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि कोहली और स्मिथ के बीच सिर्फ 1 रेटिंग प्वाइंट का फासला है. स्मिथ के 904 प्वाइंट्स हैं, जबकि कोहली के 903 प्वाइंट्स हैं.
स्मिथ दिसंबर 2015 से अगस्त 2018 तक रैंकिंग में टॉप पर रहे. बैन के चलते कोहली ने अगस्त में स्मिथ को पीछे छोड़ा और पिछले एक साल से कोहली नंबर एक बल्लेबाज बने हुए थे. स्मिथ 4 सितंबर से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे और इसके साथ ही स्मिथ के पास रैंकिंग में अंतर को बढ़ाने का मौका है.
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाकर फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे 4 स्थान ऊपर चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)