ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia cup: जय शाह के बयान से बौखलाया PAK, WC 2023 के लिए भारत न आने की धमकी दी

तय क्रायक्रम के मुताबिक Asia Cup 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए एक दशक हो गया है. वहीं, अब बीसीसीआई के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) से साफ हो गया है कि 2027 तक दोनों टीमों के बीच किसी मुकाबले की उम्मीद नहीं है. दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और आईसीसी (ICC) इवेंट्स में एक दूसरे के खिलाफ खेलती है.

हालांकि, अब एशिया कप 2023 को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया. अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप  2023 पाकिस्तान में होना है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम के पाकिस्तान जाने पर साफ तौर पर मना कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा एशिया कप 2023

लगातार दूसरी बार बीसीसीआई के सचिव चुने जाने के बाद जय शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकती है. जय शाह ने अपने बयान में कहा,

“एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है या नहीं, इस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा."

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सचिव के साथ-साथ एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं. जिस कारण उनके इस बयान का काफी महत्व है.

बौखलाया पाकिस्तान 

जय शाह के इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से बौखला गया है. कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया रही हैं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने लिखा,

“जब पिछले 12 महीनों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छा दोस्ताना व्यवहार स्थापित हो गया है, जिसने 2 देशों के लिए फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो BCCI सचिव ने T20 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर यह बयान क्यों दिया? ये भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दर्शाता है.”

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सईद अनवर ने अपने ट्वीट में लिखा कि "जब सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए पाकिस्तान आते हैं, बीसीसीआई को क्या समस्या है. अगर बीसीसीआई 2023 एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाने के लिए तैयार है तो पाकिस्तान को 2023 वनडे विश्व कप को भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ले जाना चाहिए."

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

"पाकिस्तान को भारत के अहंकारी रवैये के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा. यह अपेक्षित था. पीसीबी को परिपक्वता दिखानी चाहिए और अगले विश्व कप के लिए भारत जाना चाहिए. प्रदर्शन जवाब होने चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×