ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: मुंबई टॉप पर, KKR बाहर, SRH प्लेऑफ में, 10 बड़ी बातें

कोलकाता की वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 9 मुकाबलों में ये आठवीं हार है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 55) के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-12 के आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर टॉप स्थान हासिल कर लिया.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकता को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया और फिर एक विकेट खोकर 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता की वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 9 मुकाबलों में ये आठवीं हार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI vs KKR मैच की खास बातें

  1. मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब इस जीत के बाद वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है.
  2. कोलकाता के हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.
  3. मुंबई को क्विंटन डी कॉक (30) और रोहित ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 46 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दी.
  4. डी कॉक के आउट होने के बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप कर मुंबई को 16.1 ओवर में नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी.
  5. रोहित ने 48 गेंदों पर आठ चौके जबकि यादव ने 27 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.
  6. इससे पहले टॉस हारकर कोलकाता की टीम ने 6.1 ओवर तक 49 रन ही बनाए थे. हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल (9) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया.
  7. 12.5 ओवर में कोलकाता ने 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए. इनमें क्रिस लिन (41), कप्तान कार्तिक (3), आंद्रे रसेल (0) के विकेट शामिल हैं.
  8. रॉबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया.
  9. कोलकाता के मात्र तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
  10. मेजबान मुंबई के लिए मलिंगा ने 35 रनों पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर दो विकेट और हार्दिक ने 20 रन पर दो विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×