ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: शार्दुल ठाकुर बने KKR के 'संकट मोचन', RCB को 205 रनों का लक्ष्य

IPL 2023 KKR vs RCB | Shardul Thakur ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) के बीच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में पहली पारी का खेल समाप्त हो गया. शार्दुल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर के बाद KKR ने RCB के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा है.

कोलकाता की टीम 1438 दिन बाद ईडन गार्डन्स में मैच खेल रही है. पहले मैच में मिली हार के बाद कोलकाता को इस मैच में जीत की उम्मीद होगी. शुरुआत में उनकी पारी काफी लड़खड़ाई लेकिन अंत में शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़कर अपने दम पर कोलकाता की पारी की कहानी बदल दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR की पारी के हाइलाइट्स

RCB ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में 26 रन के स्कोर पर गेंदबाज डेविड विले ने 2 गेंदों में 2 विकेट झटक लिए. वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर तो मंदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए. इस झटके से कोलकाता की पारी संभल भी नहीं पाई थी कि सातवें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान नीतीश राणा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक छोर संभालकर रखा और 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली.

इसके बाद 12वें ओवर में कोलकाता को 2 बड़े झटके लगे. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गुरबाज को करण शर्मा ने आउट कर दिया तो अगली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसल को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.

0

शार्दुल ठाकुर ने संभाला

IPL 2023  KKR vs RCB | Shardul Thakur ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.

शार्दुल ने KKR की लड़खड़ाती पारी को संभाला

(फोटो: IPL)

12वें ओवर में लगा कि कोलकाता अब बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ पाएगी लेकिन शार्दुल ठाकुल आए और पूरी कहानी बदल दी. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और अपनी पूरी पारी में 29 गेंदों 68 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×