ADVERTISEMENTREMOVE AD

केएल राहुल हुए टीम से बाहर, ट्विटर पर फैंस बोले- “थैंक यू राहुल”

राहुल ने 2018 से अब तक सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में सबसे बड़ा बदलाव केएल राहुल को लेकर है. लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. गिल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सेलेक्टर्स के इस फैसले से फैंस काफी खुश नजर आए.

पिछले करीब डेढ़ साल से बल्ले से नाकाम रहे राहुल हाल ही में हुई वेस्टइंडींज सीरीज में भी रन नहीं बना पाए थे. इसके कारण ही उन्हें टीम से बाहर कर किसी और को शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी.

वहीं वेस्टइंडीज दौरे में शुभमन गिल को मौका नहीं मिलने के बाद भी काफी नाराजगी देखी गई थी. सेलेक्टर्स के इस फैसले पर उस वक्त काफी सवाल उठे थे.

गिल भारत के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, लेकिन ये पहला मौका है जब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

0

सेलेक्टर्स के इस फैसले के बाद ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटरों समेत टीम इंडिया के फैंस ने भी खुशी जाहिर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से 3 टेस्ट की सीरीज शुरू हो रही है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×