ऑलराउंडर क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पांड्या को दुबई से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर संदिग्ध सामान के साथ रोका गया था. अधिकारियों ने उनसे कई कीमती घड़ियां और सोने की चीजें बरामद कीं, जिन्हें उन्होंने डिस्कलोज नहीं किया था. डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने अब इस मामले को एयरपोर्ट कस्टम विभाग को सौंप दिया है.
DRI ने कस्टम विभाग को सौंपा केस
डीआरआई ने कहा है कि ये केस काफी बड़ा नहीं है, इसीलिए इसे कस्टम विभाग को सौंपा जा रहा है. जब क्रुणाल पांड्या को रोका गया था तो उनसे कुछ लग्जरी घड़ियां मिली थीं. क्रुणाल ने अपने इस महंगे सामान की जानकारी कस्टम को नहीं दी थी. इसीलिए अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
क्रुणाल पांड्या पिछले कई हफ्तों से यूएई में थे. जहां उन्होंने आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लिया. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को वापसी के दौरान एयरपोर्ट पर रोका गया था. बता दें कि क्रुणाल की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 13 का खिलाब भी अपने नाम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)