ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंबले ने बताया कैसे बनाएं बल्ले और गेंद के बीच संतुलन 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन अनिल कुंबले ने लार पर प्रतिबंध के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की पैनल की असहमति को दोहराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पिच की स्थिति के अनुरूप टीम संयोजन तैयार करके बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समिति ने कोराना वायरस के खतरे से बचने के लिए पिछले महीने गेंद पर लार का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी लेकिन साथ ही उस पर कृत्रिम पदार्थ के उपयोग की भी अनुमति नहीं दी थी जबकि इस संबंध में चर्चाएं चल रही थीं.

इसके बाद कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने लार के विकल्प की बात की. इनमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं.

कुंबले ने फिक्की वेबीनार में कहा, ‘‘क्रिकेट में आपके पास पिच होती है जिसके हिसाब से आप खेल सकते हैं और बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना सकते हैं. ’’

गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में लार के इस्तेमाल की कमी महसूस होगी क्योंकि इससे उन्हें परंपरागत और रिवर्स स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है.

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर कुंबले ने कहा, ‘‘आप पिच पर घास छोड़ सकते हो या दो स्पिनरों के साथ खेल सकते हो. टेस्ट मैचों में स्पिनरों को वापस लेकर आओ क्योंकि एकदिवसीय मैच या टी20 में आप गेंद को चमकाने को लेकर चिंतित नहीं होते हो. वो टेस्ट मैच हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में क्यों न हम आस्ट्रेलिया में या इंग्लैंड में दो – दो स्पिनरों के साथ खेलें जैसा कि अमूमन नहीं होता है.’’

कुंबले ने पहले भी कहा था कि लार पर प्रतिबंध अंतरिम उपाय है और उन्होंने कहा कि कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति से खेल में रचनात्मकता नहीं रहेगी.

हालांकि कुंबले ने माना कि खिलाड़ियों के लिए लार का इस्तेमाल न करने से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के लिए इससे सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा और इसलिए मेरा मानना है कि यह अभ्यास की बात है जिसे उन्हें धीरे-धीरे शुरू करना होगा क्योंकि आपको वापसी करते ही मैच नहीं खेलना है. ’’

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में कुंबले ने कहा कि दो महीने से ज्यादा समय तक बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए मैच फिटनेस हासिल करना आसान नहीं होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×