ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर भारत ने रचा इतिहास, चौथी बार बना चैंपियन

भारत ने इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में विश्व कप पर कब्जा जमाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दोनों टीमों पर एक नजर

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ.

1:28 PM , 03 Feb
KEY EVENT

टीम इंडिया ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 217 रन के लक्ष्य को टीम ने आसानी से हासिल किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में एक भी मैच नहीं हारी.

स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने पुरस्‍कारों का ऐलान भी किया है. बीसीसीआई अंडर 19 भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को 20-20 लाख रुपये देगी. इसके साथ ही भारतीय टीम के हैड कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये का इनाम देगी.

मनजोत कालरा ने 101 और हार्विक देसाई ने 47 रनों पर नाबाद रहे. इस जीत में शुभमन गिल (31) और कप्तान पृथ्वी शॉ (29) ने बेहतरीन योगदान दिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया.

मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
यह प्रदर्शन कोच द्रविड़ को भी शानदार तोहफा रहा जिन्हें आखिरकार विश्व कप ट्राफी अपने नाम करने का मौका मिला. भारत ने छह साल पहले उन्मुक्त चंद की अगुवाई में यह खिताब जीता था.

विराट कोहली ने 2008 और मोहम्मद कैफ ने 2000 में खिताबी जीत दिलाई थी. इस बार भारत शुरू ही से प्रबल दावेदार माना जा रहा था और प्रदर्शन भी उसी तरह का रहा.

दूसरी टीमों और भारत के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर था . शॉ ( 29 ) और गिल ( 31) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद हार्विक देसाई ( नाबाद 47 ) और कालरा ने 86 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया .

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 86 रन बनाने वाले कालरा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. जैसे ही देसाई ने जीत का चौका जड़ा, भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उमड़ पड़े.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

इससे पहले जोनाथन मेर्लो के 76 रन के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनरों शिवा सिंह और अनुकूल रॉय का सामना नहीं कर सकी और 216 रन पर आउट हो गई. एक समय आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 183 रन थे और वो 250 रन की ओर बढ़ती नजर आ रही थी. इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने ताबड़तोड़ विकेट लेकर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

जासन संघा की टीम ने आखिरी 6 विकेट 33 रन पर गंवा दिए. आस्ट्रेलिया ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके.

मेर्लो और परम उप्पल ( 34 ) ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. इसके बाद मेर्लो ने नाथन मैकस्वीनी ( 23 ) के साथ 49 रन जोड़े. शिवा ने मैकस्वीनी का रिटर्न कैच लेकर आस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया . उस समय स्कोर पांच विकेट पर 183 रन था. इससे पहले राय ने उप्पल को रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा.

भारतीय स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रनगति पर अंकुश लगाए रखा. सलामी बल्लेबाज जैक एडवडर्स ( 28 ) और मैक्स ब्रायंट ( 14 ) टिक नहीं सके. तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने दोनों बल्लेबाजों को उछाल लेती गेंद पर कवर में लपकवाया. कमलेश नागरकोटी ने आस्ट्रेलियाई कप्तान संघा ( 13 ) समेत दो विकेट लिए . वहीं शिवम मावी को एक विकेट मिला .

  • मुंबई में पृथ्वी शॉ के घर के बाहर जश्न

    (फोटो: ANI)

मनजोत कालरा के घर पर जश्न का माहौल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:23 PM , 03 Feb

मनजोत की शानदार सेंचुरी

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बेहद करीब है. इस बीच शानदार बैटिंग करते मनोजत कालरा ने 101 बॉल पर 100 रन पूरे किए.

12:55 PM , 03 Feb

वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंचा भारत

12:46 PM , 03 Feb

28 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर- 156/2

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Feb 2018, 8:26 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×