ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक्सवेल का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया

2 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. इस पारी में मैक्सवेल ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए. 2 टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक्सवेल बने मैच विनर

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत तेज थी. ओपनर बल्लेबाज शॉर्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. स्टॉइनिस और फिंच के जल्दी आउट हो जाने के बाद पारी को मैक्सवेल ने संभाला.

ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 113 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. ये जीत मैक्सवेल के नाम रही.

धोनी-कोहली की आतिशी पारी

भारत की शुरुआत तेज रही. केएल राहुल ने आते ही ताबड़तोड़ चौके-छक्के मारने शुरू कर दिए और भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. केएल राहुल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. इस पारी में केएल राहुल ने 4 छक्के और 3 चौके भी जड़े.

केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने पारी को संभाला. कप्तान कोहली ने जमकर गेंद को सीमापार पहुंचाते रहे. कोहली ने अपनी 72 रन की नाबाद पारी में 6 छक्के और 2 चौके मारे.

कोहली के साथ धोनी ने भी दूसरे छोर से पारी को संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई. धोनी ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन बनाए.

भारतीय टीम में 3 बदलाव

दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को मौका मिला. वहीं ऑलराउंडर विजय शंकर और उमेश यादव की जगह गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सिद्धार्थ कौल को भी टीम में शामिल किया गया.

पहले मैच में बल्लेबाज पस्त, लेकिन चमकी गेंदबाजी

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं थी, केएल राहुल ने अर्द्धशतक जरूर लगाया लेकिन बाकी के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते ही नजर आए. बल्लेबाजी में केएम राहुल के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. धोनी ने नाबाद 29 रन की पारी खेली और सकोर को 126 तक पहुंचाकर ऑस्ट्रेलिया को 127 रन का टारगेट दिया. दूसरी पारी में भारत की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और मात्र 16 रन देकर 3 विकेट झटके.

आखिरी ओवर तक खिंचा था पहला टी20 मैच

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 127 रन चाहिए थे. लो स्कोरिंग टार्गेट होने के बावजूद मैच आखिरी गेंद तक चला था. आखिरी ओवर में मैच कभी भारत तो कभी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता नजर आ रहा था. लेकिन पैट कमिंस ने आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिला. दी.

ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रनों की जरुरत थी. शुरुआती 3 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने एक बाउंड्री के जरिए 7 रन बना लिए थे. मतलब आखिरी तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 रन और चाहिए थे. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन आया.

पांचवी गेंद पर पैट कमिंस ने चौका मारकर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा दोबारा भारी कर दिया. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर कमिंस ने तेजी से दो रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×