ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs New Zealand T20: भारत की वनडे के बाद अब टी20 पर नजर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के बाद अब टी20 की बारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है. भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड के बैट्समैन बल्लेबाजी करने मैदान में उतर चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 4-1 से न्यूजीलैंड को मात दी. वनडे में मिली इस शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज पर हैं.

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत

पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने काफी अच्छी शुरूआत की है. ओपनर जोड़ी ने शुरुआती पांच ओवरों में टीम का स्कोर 60 रन के पार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंच स्ट्रेंथ को परखने की तैयारी

दोनों ही टीमों ने इस बार बेंच स्ट्रेंथ को परखने की तैयारी की है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले दोनों टीमों के लिए अपने नए और युवा खिलाड़ियों को परखने का यह एक अच्छा मौका है. न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने कहा था कि वह भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ राइजिंग प्लेयर्स को परखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा था कि सीरीज में कुछ प्लेयर्स डेब्यू करेंगे, जो काफी रोमांचक होगा.

भारत ने भी अभी तक कुछ ही महीनों बाद होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम फाइनल नहीं की है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर होगी. ऋषभ पंत अगर टी20 में भी अच्छा परफॉर्म करते हैं तो वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है
0

India Vs New Zealand: ये हैं प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×