वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा कि, इंडियन स्पिनर युजवेन्द्र चहल सोशल मीडिया पर ‘काफी परेशान’ करते है और वह उन्हें ब्लॉक करने जा रहे हैं. इंडियन क्रिकेटरों में चहल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और अब लॉकडाउन के चलते लगता है वो और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.
अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले गेल ने इंस्टाग्राम पर एक चैट शो में कहा, ‘‘ मैं टिकटॉक से बोलूंगा कि आपको(चहल) ब्लॉक करें. आप सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा दिलाते हैं. आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है. मैं थक चुका हूं और मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं.’’
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया भर में क्रिकेट सहित दूसरी खेल गतिविधियों पर रोक लगी है. ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ रहे है.
इससे पहले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ लाइव वीडियो चैट के दौरान चहल की खिंचाई की थी.
कोहली ने कहा था, ‘‘ आपने चहल का टिकटॉक वीडियो देखा है? आपको वो जरूर देखना चाहिए. आपको विश्वास नहीं होगा कि, ये आदमी क्रिकेट खेल रहा है और ये की इसकी उम्र 29 साल है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)