ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में तो नहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए धोनी

धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में सेना के साथ रहेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ जुड़कर ट्रेनिंग शुरू करने की खबरों के बीच, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार 27 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए. धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम के चयन से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआ) से 2 महीने की छुट्टी ले ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने बीसीसीआई से छुट्टी लेकर सेना में यूनिट के साथ जुड़कर ट्रेनिंग करने की इच्छा जताई थी, जिसे भारतीय सेना ने स्वीकार किया था. हालांकि 24 जुलाई को ऐसी खबरें आई थीं कि धोनी ने अपनी बटालियन के साथ जुड़कर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हालांकि इन खबरों के बीच अब धोनी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

इस बीच सेना ने एक बयान में कहा था कि धोनी कश्मीर में अपनी बटालियन का हिस्सा रहेंगे और वहां अपनी सेवाएं देंगे. सेना ने एक बयान में कहा था-

“लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) एमएस धोनी 106 टीए बटालियन (पैरा) में जा रहे हैं, जहां वो 31 जुलाई से 15 अगस्त 2019 तक बटालियन के साथ रहेंगे. अधिकारी की रिक्वेस्ट पर सेना मुख्यालय से मिली इजाजत के आधार वो पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और जवानों के साथ रहेंगे.”

सेना के बयान के मुताबिक ये यूनिट कश्मीर में विक्टर फोर्स के हिस्से के रूप में तैनात रहेगी.

0
38 साल के धोनी 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन की ओर से पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं. उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में यह सम्मान दिया था. धोनी के अलावा अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी यह सम्मान दिया गया था.

धोनी 2015 में एक क्वालीफाइड पैराट्रूपर बने थे. उन्होंने आगरा के ट्रेनिंग कैंप में आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ कूद लगाई.

बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी की यूनिट 1962, 1965 और 1971 के ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल रही थीं. आर्मी ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, पंजाब में ऑपरेशन रक्षक और जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन राइनो और नॉर्थ-इस्ट में ऑपरेशन बजरंग में भी हिस्सा लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×