ADVERTISEMENTREMOVE AD

120 करोड़ रुपये दो या वानखेड़े खाली करो: MCA से महाराष्ट्र सरकार

43,977.93 स्क्वायर मीटर में बने वानखेड़े स्टेडियम में 33,000 दर्शक बैठ सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से कहा है कि वो उसे या तो 120 करोड़ रुपये दे या फिर वानखेड़े स्टेडियम खाली कर दे. दरअसल महाराष्ट्र सरकार और MCA के बीच में जो करार था, वो खत्म हो चुका है. ऐसे में सरकार ने इस संबंध में MCA को नोटिस भेज कर 3 मई तक जवाब मांगा है.

इस नोटिस को 16 अप्रैल को मुंबई सिटी कलेक्टर ने जारी किया था. इसमें लीज के रिन्यूअल, बकाए की रकम आदि जोड़कर 120 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
43,977.93 स्क्वायर मीटर में बने वानखेड़े स्टेडियम में 33,000 दर्शक बैठ सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इसे एमसीए को 50 साल के लिए लीज पर दिया था, जिसकी मियाद पिछले साल फरवरी में पूरी हो गई. 
0

एग्रीमेंट के मुताबिक, MCA को महाराष्ट्र सरकार को निर्मित क्षेत्र का 1 रुपये प्रति वर्ग गज और खाली क्षेत्र का 10 पैसे प्रति गज के हिसाब से किराया देना था. MCA की तरफ से क्रिकेट सेंटर बनाए जाने के बाद से राज्य सरकार ने नए किराए का दावा भी किया है. अब यहां पर BCCI का हेडक्वार्टर है. नोटिस में वो सारा बकाया चुकाने को कहा गया है जहां MCA ने निर्माण करवाया है, लेकिन समझौते के हिसाब से ‘किराया नहीं दिया है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक, मुंबई सिटी के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लीज रिन्यूअल पर चर्चा के लिए 3 मई को MCA पदाधिकारियों को समन किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×