ADVERTISEMENTREMOVE AD

संन्यास पर धोनी ने पोस्ट किया वीडियो- ‘पल दो पल मेरी कहानी है’

धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो आईपीएल खेलते रहेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब इंडियन क्रिकेट टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर खेलते नहीं नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी ने ये ऐलान भी अलग ही अंदाज में किया है. अपने इंस्टाग्राम पर एक धोनी ने एक वीजियो शेयर किया है जिसमें मशहूर गाना “मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है” के साथ धोनी ने टीम इंडिया में अपने सफर की यादें फैन्‍स के साथ शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,

“इस प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. 7.29 बजे से मुझे रिटायर्ड माना जाए.”
महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने इंस्‍टाग्राम पर चार मिनट और सात सैकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें अपने शुरुआती दिनों से लेकर अबतक के पलों को समेट लिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर किशोर कुमार का गाया हुआ गाना, 'मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है' चल रहा है, साथ ही धोनी के जीरो पर आउट होने से लेकर कामयाबी की तस्वीरें उसमें शामिल हैं.

धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो आईपीएल खेलते रहेंगे.

धोनी ने पहले ही टेस्ट क्रिंकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यसा लिया था.

बता दें कि धोनी अकेले ऐसे भारतीय कप्‍तान हैं जिन्‍होने भारत को वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन्‍स ट्रॉफी दिलवाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×