ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI Vs DC: फाइनल में मुंबई के खिलाफ दिल्ली का एक ही सहारा-किस्मत  

आईपीएल के फाइनल में मुंबई बनाम दिल्ली का मुकाबला हर लिहाज से मुंबई के लिए भारी दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल के फाइनल में मुंबई बनाम दिल्ली का मुकाबला हर लिहाज से मुंबई के लिए भारी दिख रहा है. अगर मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है तो दिल्ली 13 सीजन में पहली बार फाइनल पहुंचा हैं. अतीत को छोड़ भी दिया जाए तो वर्तमान की हर बातें भी मुंबई के वर्चस्व की ही बातें करतें हैं.

अगर दिल्ली के पास टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा रन बटोरने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं तो मुंबई के पास 483-483 रन बनाने वाल ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक हैं जो टॉप 5 में शुमार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो मुंबई के पास ईशान किशन इस सूची में 29 छ्क्कों के साथ नंबर 1 पर हैं तो तीसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या जिसने 26 छक्के जमायें हैं और 9वें नंबर पर किरॉन पोलार्ड(22) और 10वें नंबर पर डि कॉक(21) भी इस सूची के टॉप 10 में शामिल हैं जबकि दिल्ली के पास इसका जवाब देने के लिए एक भी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं.

सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों में धवन भले ही 64 चौकों के साथ नंबर 1 पर हैं,लेकिन इस सूची के टॉप 10 में मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव(60) और डिकॉक (43) हैं जो कहीं से भी कैपिटल्स से पीछे नहीं हैं.

सबसे धाकड़ स्ट्राइक रेट के मामले में भी मुंबई के पास पोलार्ड(191) और पंड्या(183) हैं तो इस सूची के टॉप 5 में दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज नहीं हैं. शानदार औसत के मामले में भी पोलार्ड(64) और किशन(53) अव्वल हैं तो दिल्ली के सबसे कामयाब बल्लेबाज धवन भी 50 का औसत नहीं पार कर पायें हैं.

मुंबई के लिए बात सिर्फ बल्लेबाजी में दबदबे तक ही सीमित नहीं हैं. कगीसो रबाडा ने भले ही ओरेंज कैप पर 29 विकेट के साथ कब्जा जमा लिया है,लेकिन मुंबई के जसप्रीत बुमराह(27) आसानी से उनसे ये कैप छीन सकतें हैं. इतना ही नहीं टॉप 3 में मुंबई के एक और गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट(22) भी शामिल हैं. अगर इस सूची में 7वें नंबर पर एनरिच नोकिया दिल्ली के हैं तो 11वें नंबर पर मुंबई के स्पिनर राहुल चाहर भी अपनी एंट्री कर चुकें हैं. मेडन ओवर डालने के मामले में भी बोल्ट(3) और बुमराह(2) काफी आगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×