मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदाराबाद को 13 रनों से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद 150 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद इस छोटे टारगेट को भी चेज नहीं कर पाई. मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे. वहीं हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरिस्टो ने 43 रनों की पारी खेली.
मुंबई ने बनाए थे 150 रन
मुंबई ने क्विंटन डी कॉक के 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन और अंत में कीरोन पोलार्ड के 22 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए.
हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, मुंबई की शुरूआत अच्छी रही और कप्तान रोहित शर्मा तथा डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. रोहित हालांकि शंकर की गेंद पर विराट सिंह को कैच थमाकर आउट हुए. उन्होंने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)