ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप विजेता को लेकर सच साबित हुई पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. गुरुवार को एजबेस्टन में हुए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई.

इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड ने 1992 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें पाकिस्तान ने उसे हराकर खिताब जीता था. इंग्लैंड का ये चौथा वर्ल्ड कप फाइनल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइकल वॉन की भविष्यवाणी

वहीं इस फाइनल के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की एक भविष्यवाणी भी सच साबित हो गई है और 14 जुलाई को बस उसकी औपचारिकता पूरी होगी.

दरअसल वॉन ने 19 जून को बीबीसी के प्रोग्राम ‘टेस्ट मैच स्पेशल’ में बात करते हुए कहा था कि जो भी टीम भारत को वर्ल्ड कप में हराएगी वो ही वर्ल्ड कप जीतेगी.

वॉन ने इंग्लैंड के मैच के बारे में बात करते हुए कहा था-

“इंग्लैंड और भारत इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीमें हैं. मैं नहीं चाहता कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में भारत से भिड़े, क्योंकि मैं मानता हूं कि जो भी टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी. इंग्लैंड ऐसा कर सकती है, लेकिन मैं नहीं चाहूंगा कि सेमीफाइनल में भारत से मुकाबला हो”

25 जून को ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद माइकल वॉन ने 27 जून को एक ट्वीट कर फिर अपनी बात दोहराई और लिखा- “मैं अभी भी मानता हूं कि जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी.”

0
इसके 3 दिन बाद ही इंग्लैंड ने भारत को बर्मिंघम में हुए मैच में 31 रन से हरा दिया. भारत की ये वर्ल्ड कप 2019 में पहली हार थी. भारत के खिलाफ इस जीत के बाद इंग्लैंड ने अगले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

भारत पर जीत के बाद इंग्लैंड के ही एक और पूर्व क्रिकेटर और वॉन के साथ लंबे समय तक खेल चुके केविन पीटरसन ने भी वॉन की बात में हामी भरी और लिखा- “कई लोगों ने कहा जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी”

इसके बाद 9-10 जुलाई को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गया. भारत को पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ इन्हीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अब ये ही दोनों टीमें फाइनल में खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी. यानी माइकल वॉन की भविष्यवाणी सही साबित हुई.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद माइकल वॉन ने एक बार फिर ट्वीट कर सबको अपनी बात याद दिलाई- “हमेशा कहा कि जो टीम भारत को हराएगी वो वर्ल्ड कप जीतेगी.”

बहरहाल, एक बात तो तय है कि इस फाइनल से क्रिकेट जगत को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि फाइनल में इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड है, जो सिर्फ दूसरी बार (वो भी लगातार) फाइनल में पहुंची है और खिताब से महरूम ही है. अब, बस इंतजार है तो 14 जुलाई का, जिस दिन पता चलेगा कि कौन सी टीम वॉन की भविष्यवाणी को सही करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×