ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिताली राज बनीं महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज

सबसे ज्यादा रनों वाली लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
38 साल की मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगाकर एडवर्ड के 10273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि मिताली राज (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया.

मिताली ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की. यह मैच 47-47 ओवरों का था.

भारत यह सीरीज बेशक 2-1 से हार गया लेकिन अभी उसके सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने का मौका है.

मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. स्नेह और मिताली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई.

(PTI और IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×