भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि कुछ साल पहले निजी परेशानियों के चलते उनके मन में तीन बार खुदकुशी करने का विचार आया था. शमी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में यह खुलासा किया.
शमी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस वक्त अगर मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं दिया होता तो मैं अपनी क्रिकेट खो देता. मैं बहुत तनाव में था और निजी परेशानियों से जूझ रहा था और उस दौरान मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था. ’’
उन्होंने कहा,
‘‘मैं तब अपनी क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरे कमरे में मेरे घर वाले पहरा लगा देते थे. मुझे पता ही नहीं था कि मै कब सो रहा हूं और कब जाग रहा हूं. हम 24वें माले पर रहते थे और घरवालों को लगता था कि मैं कहीं बालकनी से छलांग न लगा दूं. मेरे भाई ने मेरी तब बहुत मदद की. ’’मोहम्मद शमी, क्रिकेटर
शमी ने कहा, ‘‘मेरे दो तीन दोस्त हर समय मेरे साथ रहते थे. मेरे माता-पिता मुझे क्रिकेट पर ध्यान देने और उस दौर को भूलने के लिए कहते थे. वे मुझसे किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने के लिए कहते थे. इसके बाद मैंने अभ्यास शुरू किया और देहरादून में एक अकादमी में काफी पसीना बहाया. ’’
बता दें कि शमी पर मार्च 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद इस भारतीय क्रिकेटर और उनके भाई के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. उनकी निजी जिंदगी के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कुछ वक्त के लिए उनका केंद्रीय अनुबंध रोक दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)