ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोस्तों के साथ वक्त गुजार रहे धोनी, रांची में हुए बर्थडे में शामिल

एमएस धोनी हाल ही रांची टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से मिलने स्टेडियम पहुंचे थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय अपने गृह नगर रांची में दोस्तों के साथ समय गुजार रहे हैं. धोनी शनिवार को फार्म हाउस कैलाशपति में अपने बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी के जन्मदिन पर उनका बर्थडे मनाते दिखे. इस मौके पर धोनी के सभी पुराने दोस्त एकसाथ इकट्ठे हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पर धोनी के फैन अकाउंट्स से इस जश्न की तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिसमें धोनी और उनके दोस्त सीमान्त लोहानी का जन्मदिन मना रहे हैं.

भारत इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेलेगा. इस मैच में पूर्व कप्तान धोनी कॉमेंट्री करते हुए देखे जा सकते हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 22 से 26 नवंबर के बीच यह टेस्ट मैच खेलना है.

धोनी वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. इस दौरान धोनी ने 15 दिन सेना के साथ जम्मू-कश्मीर में भी गुजारे. वहीं इसके बाद से धोनी कई इवेंट्स में दिखते रहे हैं.

आखिरी बार धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के साथ दिखे थे. उस दौरान धोनी मैच के आखिरी दिन स्टेडियम में पहुंचे थे और भारतीय टीम की जीत के गवाह बने थे. इसके बाद धोनी ने कुछ वक्त टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में भी गुजारा.

वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह की अटकलें लगती रही हैं. कई बार सोशल मीडिया पर उनके संन्यास लेने की अफवाहें भी उड़ी जिसके बाद एक बार तो खुद उनकी पत्नी साक्षी धोनी को ट्वीट कर इन खबरों को अफवाह बताना पड़ा.

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि वो धोनी बड़े खिलाड़ी हैं और बड़े खिलाड़ी आसानी से हार नहीं मानते. गांगुली ने साथ ही कहा था कि सेलेक्टर्स से धोनी को लेकर बात करेंगे.

वहीं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के संन्यास पर कहा कि ये धोनी की मर्जी है वो जब तक खेलना चाहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×