मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि एमएस धोनी की दीवानगी उनके फैन्स में किस हद तक सिर चढ़कर बोलती है.
मैच खत्म होते ही धोनी का एक क्रेजी फैन उनके पैर छूने के लिए ऐसा आमादा हुआ कि सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए क्रीज पर पहुंच गया और सीधे धोनी के पैर पकड़ लिए. किसी तरह उस फैन को वहां से हटाया गया.
जैसे ही ब्रावो ने विनिंग शॉट लगाकर सीएसके को जीत दिलाई, धोनी का ये फैन मैदान में दाखिल हो गया और सीधे धोनी के पैरों पर गिर पड़ा.
पहले भी धोनी के साथ हुए हैं ऐसे वाकये
वैसे यह पहली बार नहीं है जब 'धोनी-भक्ति' में किसी फैन ने ऐसा किया हो. धोनी भी इस तरह के हालात का सामना करने के आदि हो चुके हैं, जब किसी फैन ने उनके पैर छूने या गले लगाने के लिए ऐसी हरकत की हो.
इसी साल फरवारी में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे धोनी से मिलने के लिए उनका एक फैन अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया, और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वो शख्स धोनी के पैरों में गिर पड़ा और अपने कुर्ते से उनके जूतों को पोछने लगा.
IPL के पिछले सीजन में भी ऐसा ही एक वाक्या हुआ था. बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी, और चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. धोनी की पारी खत्म होने के बाद यह फैन दौड़कर मैदान के बीच आया और धोनी के पांव छू लिए.
पिछले साल मार्च में धोनी जब एक इवेंट में पहुंचे, तो वहां मौजूद उनका एक फैन स्टेज पर आते ही उनके कदमों में गिर गया. दरअसल, धोनी उन्हें एक छोटा-सा बल्ला अवॉर्ड के रूप में दे रहे थे. लेकिन फैन का ध्यान तो अवॉर्ड पर था ही नहीं. उसका सारा ध्यान तो धोनी पर था. जैसे ही वो धोनी के पास पहुंचा, तो भावुक होकर एकदम से उनके कदमों में गिर गया. इस पर धोनी और वहां मौजूद दूसरे लोगों ने उस लड़के को उठाने की कोशिश की. जैसे ही वो लड़का खड़ा हुआ, तो धोनी ने उसे गले लगा लिया.
ये भी पढ़ें - इमोशनल फैन ने छुए पैर, तो धोनी ने गले से लगाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)