महेंद्र सिंह धोनी का रिटायरमेंट क्रिकेट जगत के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है. माही को जानने वाले उनके गाड़ियों और बाइक्स के शौक को भी अच्छे से जानते हैं. रिटायरमेंट की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपने कारों के कलेक्शन में एक और शानदार कार को शामिल किया है. इस कार का नाम है “Pontiac Firebird Trans Am”.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक-
“Pontiac Firebird Trans Am” अमेरिका में 1970 के दशक की दुर्लभ विंटेज और मसल कार है.
ये कार बाएं तरफ ड्राइविंग सीट के साथ V8 बिग ब्लॉक 455 जैसे ताकतवर इंजन से लैस है.
दो दरवाजों वाली इस कार का डिजाइन मसल कार की तरह की गया है.
इस कार में 4 स्पीड वाले Muncie Transmission के साथ Hurst Shifter भी है.
धोनी ने इस कार के लिए कितने पैसे दिए ये साफ नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक नवंबर में मुंबई में हुए एक ऑक्शन में एक व्यक्ति ने ठीक ऐसी ही कार के लिए 68.31 लाख रूपए दिए थे.
धोनी की जीवनसाथी साक्षी ने गैराज का जो फोटो शेयर किया है उसमें बाकी कलेक्शन भी नजर आ रहा है. गैराज में हमर एच 2, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रक हॉक के साथ रॉल्स रॉयस सिल्वर शैडो 1, ऑडी Q7, जोंगा 1 टन, मर्सडीज बेंज GLE, लैंड रोवर जैसी कीमती गाड़ियां सजी हुई हैं. वहीं मित्सुबूशी पजेरो SFX और पुराने जमाने की टोयोटा कोरोला जैसी आम गाड़ियां भी माही के कलेक्शन का हिस्सा हैं.
कारों के साथ साथ धोनी का बाइक्स के साथ भी गहरा प्रेम है जो कि उनके बाइक कलेक्शन से अच्छे से पता चलता है. धोनी कावासाकी निंजा 2, X312 हेलकैट, डुकाटी 1098, यामाहा RD350, रॉयल एन्फील्ड, हार्ले डेविडसन, सुज़ुकी शॉटगन और तमाम बाइकों के मालिक हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने इस नई कार का फोटो साझा किया है. कैप्शन में लिखा “Welcome home! Mahi missing you..” .
धोनी इन दिनों IPL की तैयारियों के लिए चेन्नई के कैंप का हिस्सा बने हुए हैं और इसलिए परिवार से दूर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)