ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी आर्मी की इस स्पेशल फोर्स के साथ करेंगे ट्रेनिंग, मांग मंजूर

दो महीने के ब्रेक पर धोनी अपनी रेजिमेंट के साथ करेंगे काम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चीफ सलेक्टर्स की परेशानी दूर करते हुए धोनी ने हाल ही में दो महीने क्रिकेट से दूर रहकर सेना के लिए काम करने की ख्वाहिश जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, धोनी की ये अपील जनरल बिपिन रावत की तरफ से मंजूर हो गई है. धोनी को पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के जवानों के साथ ट्रेन किया जाएगा, उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक, धोनी किसी ऑपरेशन या एक्टिव ड्यूटी का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन उनकी ट्रेनिंग जवानों की तरह ही होगी. इस पूरी ट्रेनिंग के दौरान धोनी को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगी और उन्हें एक जवान की तरह ही रहना होगा.

धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की प्रतिष्ठित रैंक से सम्मानित किया गया था. धोनी सेना के टेरिटोरियल आर्मी के 106 इंफैन्ट्री बटालियन का हिस्सा हैं.

2015 में धोनी ने आगरा में स्पेशल फोर्स के साथ ट्रेनिंग भी की थी और पैराट्रूपर के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्होंने 5 जंप भी मारी थी.

सेना के साथ समय बिताने से माही के फैंस खुश

क्या है टेरिटोरियल आर्मी?

टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना का एक हिस्सा है, लेकिन ये उन लोगों के लिए है जो पहले से ही सिविल प्रोफेशन में हैं. इसमें शामिल होने के लिए सिविल प्रोफेशन में नौकरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट री शर्त है.

टेरिटोरियल आर्मी की मौजूदा भूमिका स्टैटिक कर्तव्यों से सेना को राहत देने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में प्रशासन की सहायता करना है. इसे उन परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए भी बुलाया जाता है जहां जीवन प्रभावित होता है या देश की सुरक्षा को खतरा होता है.

टेरिटोरियल आर्मी की यूनिट 1962, 1965 और 1971 के ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल रही थीं. आर्मी ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, पंजाब में ऑपरेशन रक्षक और जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन राइनो और नॉर्थ-इस्ट में ऑपरेशन बजरंग में भी हिस्सा लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×