ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी आर्मी की इस स्पेशल फोर्स के साथ करेंगे ट्रेनिंग, मांग मंजूर

दो महीने के ब्रेक पर धोनी अपनी रेजिमेंट के साथ करेंगे काम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चीफ सलेक्टर्स की परेशानी दूर करते हुए धोनी ने हाल ही में दो महीने क्रिकेट से दूर रहकर सेना के लिए काम करने की ख्वाहिश जताई थी. सूत्रों के मुताबिक, धोनी की ये अपील जनरल बिपिन रावत की तरफ से मंजूर हो गई है. धोनी को पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के जवानों के साथ ट्रेन किया जाएगा, उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक, धोनी किसी ऑपरेशन या एक्टिव ड्यूटी का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन उनकी ट्रेनिंग जवानों की तरह ही होगी. इस पूरी ट्रेनिंग के दौरान धोनी को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगी और उन्हें एक जवान की तरह ही रहना होगा.

धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की प्रतिष्ठित रैंक से सम्मानित किया गया था. धोनी सेना के टेरिटोरियल आर्मी के 106 इंफैन्ट्री बटालियन का हिस्सा हैं.

2015 में धोनी ने आगरा में स्पेशल फोर्स के साथ ट्रेनिंग भी की थी और पैराट्रूपर के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्होंने 5 जंप भी मारी थी.

सेना के साथ समय बिताने से माही के फैंस खुश

0

क्या है टेरिटोरियल आर्मी?

टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना का एक हिस्सा है, लेकिन ये उन लोगों के लिए है जो पहले से ही सिविल प्रोफेशन में हैं. इसमें शामिल होने के लिए सिविल प्रोफेशन में नौकरी या सेल्फ एंप्लॉयमेंट री शर्त है.

टेरिटोरियल आर्मी की मौजूदा भूमिका स्टैटिक कर्तव्यों से सेना को राहत देने और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में प्रशासन की सहायता करना है. इसे उन परिस्थितियों में सेवाएं देने के लिए भी बुलाया जाता है जहां जीवन प्रभावित होता है या देश की सुरक्षा को खतरा होता है.

टेरिटोरियल आर्मी की यूनिट 1962, 1965 और 1971 के ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल रही थीं. आर्मी ने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन, पंजाब में ऑपरेशन रक्षक और जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन राइनो और नॉर्थ-इस्ट में ऑपरेशन बजरंग में भी हिस्सा लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×