महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए तैयार हैं. सबको उम्मीद है कि कोहली और धोनी जैसे दिग्गजों से भरी ये टीम वर्ल्ड कप जीत कर आए. लेकिन टीम के रवाना होने से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा झटका सबको दिया है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने अब अपना ‘रिटायरमेंट प्लान’ सबको बता दिया है. धोनी ने बताया है कि वो संन्यास लेने के बाद पेंटिंग पर ध्यान लगाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया. ये वीडियो खुद धोनी ने बनाया है. इसमें वो संन्यास के बाद अपने प्लान के बारे में बता रहे हैं.
अगर आपको लग रहा है कि रिटायरमेंट के बाद भी धोनी का प्लान क्रिकेट से जुड़े रहने का है, तो सब गलत हैं. धोनी का इरादा कुछ और ही है और वो चौंकाने वाला है.
धोनी रिटायरमेंट के बाद ‘पेंटिंग’ पर ध्यान देना चाहते हैं. धोनी ने खुद अपने वीडियो में इसका खुलासा किया है. धोनी ने बताया कि वो बचपन से पेंटिंग करते रहे हैं और अपनी पेंटिंग्स की एक एग्जिबिशन भी लगाना चाहते हैं. धोनी ने अपनी बनाई हुई कुछ पेंटिंग्स भी दिखाई.
इस वायरल वीडियो में धोनी अपने फैंस से कहते हैं कि वो एक राज सबके साथ बांटना चाहते हैं. वीडियो में धोनी कहते हैं-
“मैं बचपन से आर्टिस्ट बनना चाहता था. तो मैंने फैसला किया है कि मैंने काफी क्रिकेट खेल लिया है और अब ये सही वक्त है कि मैं वो काम शुरू करूं, जो मैं हमेशा से करना चाहता था. मैंने पेंटिंग शुरू की हैं और अपने लिए कुछ पेंटिंग्स बनाई हैं.”
धोनी की ‘कमाल पेंटिंग्स’
इसके बाद धोनी ने अपनी तीन अलग-अलग पेंटिंग्स दिखाईं. धोनी ने बताया कि वो आर्ट एग्जिबिशन में अपनी इन पेंटिंग्स को दिखाना चाहते हैं लेकिन अभी उसमें थोड़ा वक्त लगेगा.
इसमें से एक पेंटिंग के बारे में बताते हुए धोनी ने कहा कि वो उनके दिल के सबसे करीब है. धोनी ने एक क्रिकेटर की तस्वीर बनाई, जो पीले रंग में दिख रहा था और हाथ में बल्ला थामे है. धोनी ने इसे खुद की पोर्ट्रेट बताया और कहा कि ये उनके दिल के सबसे करीब है.
“ये मेरी पहली पेंटिंग है, जो एक खूबसूरत लैंडस्केप है. मैं हमेशा से प्रकृति की ओर आकर्षित रहा हूं. दूसरी पेंटिंग भविष्य के एक हवाई जहाज की है, जो 2050 के टाइम में काम आ सकता है. तीसरी पेंटिग जो मेरे दिल के सबसे करीब है, वो है मेरी खुद की पोर्ट्रेट. इस पर मैंने सबसे ज्यादा वक्त लगाया.”एमएस धोनी
धोनी ने आर्ट कम्युनिटी से भी सपोर्ट और टिप्स मांगे और कहा कि वो इसको लेकर बहुत सीरियस हैं.
ये वीडियो कब का है ये तो स्पष्ट नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं और बेहद मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)