ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट देखने पहुंचेंगे धोनीः रिपोर्ट

एमएस धोनी वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने पूर्व कप्तान को मैच के लिए आमंत्रित किया था, जिसे धोनी ने स्वीकार किया.

वहीं धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने भी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,

“धोनी कल रांची पहुंचेंगे. इसलिए वो मैच देखने के लिए जरूर पहुंचेंगे. जहां तक मुझे पता है तो वो एक न एक दिन मैच देखने जरूर आएंगे.”

हालांकि जेएससीए ने अभी तक धोनी के शामिल होने की पुष्टि नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जेएससीए के एक सूत्र ने कहा,

“हम अभी भी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि धोनी किस दिन आएंगे क्योकिं धोनी के मामले में आप अनुमान नहीं लगा सकते. अगर वो रांची में हैं, तो वो जरूर आएंगे. पिछले बार भी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मैच हुआ था तो वो आखिरी दिन पहुंचे थे.”

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही दो मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.

2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी सिर्फ वनडे और टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसमें भी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. माना जा रहा है कि धोनी नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद ही चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

धोनी के संन्यास को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिलता रहा है, लेकिन बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने को तैयार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि वो धोनी को लेकर चयनकर्ताओं से बात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×