बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का अंत दूसरी पारी में छह विकेटों के नुकसान पर 152 रनों के साथ किया. मेहमान टीम अभी भी भारत से 89 रन पीछे है. बांग्लादेश पहली पारी में 106 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ले ली.
दूसरे दिन स्टम्प्स तक मुश्फीकुर रहीम 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने चार जबकि उमेश यादव ने दो विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने पर मजबूर हुए. उस समय वह 39 रनों पर खेल रहे थे. इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली के 136 और अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया.
भारत के दबदबे के बीच रहीम का संघर्ष
भारत ने बेशक अपना दबादबा बनाए रखा हो, लेकिन बांग्लादेश के जुझारू बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम ने अकेले संघर्ष करते हुए लड़ाई को जारी रखा है. रहीम ने भारत के दूसरे ही दिन जीत हासिल करने की उम्मीद को धुमिल किया. एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 152 रन बना लिए हैं.
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा ने जहां से खत्म किया था दूसरी पारी में वहीं से शुरुआत की. उन्होंने पांचवीं ही गेंद पर शादमान इस्लाम को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया और अपने तीसरे ओवर में कप्तान मोमिनुल हक को भी खाता नहीं खोलने दिया. उमेश यादव ने नौ के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को पवेलियन लौटा मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया.
दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज इमरूल कायेस पांच रनों के निजी स्कोर पर किसी तरह पहुंचे थे लेकिन ईशांत ने यह सुनिश्चित किया कि वह इससे आगे नहीं जा पाएं. 13 रनों पर चार विकेट, यह आंकड़े बांग्लादेश के स्कोरबोर्ड पर थे.
लगातार रन बनाते रहे रहीम
यहां से रहीम का संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें महामुदुल्लाह ने भी उनका साथ दिया. महामुदुल्लाह हालांकि थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि 39 के निजी स्कोर पर वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए मेहेदी हसन मिराज 15 के स्कोर से आगे जा नहीं पाए. ईशांत ने उन्हें 133 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया.
इस बीच रहीम लगातार रन करते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. मेहमान टीम की तरफ से इस मुश्किल लड़ाई को उन्होंने किसी तरह जारी रखा है. रहीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 59 रन बना लिए हैं. अंपायर ने एक बार उन्हें रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन रहीम ने तुरंत रिव्यू लिया जिसमें वो बच गए.
उमेश ने हालांकि 152 के कुल स्कोर पर ही ताइजुल इस्लाम को 11 रनों पर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई और इसी के साथ दिन का खेल खत्म कर दिया गया. भारत के लिए ईशांत ने चार और उमेश ने दो विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)