ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना ने बीच अचानक क्यों छोड़ा IPL-13, चौंकाने वाली रिपोर्ट

कोविड-19 पीड़ित 13 सदस्यों के बाद चेन्नई के फैंस को एक और झटका लगा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोविड-19 पीड़ित 13 सदस्यों के बाद चेन्नई के फैंस को एक और झटका लगा है. क्योंकि सुरेश रैना ने लीग के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है. रैना के IPL से वापस लौटने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि होटल में रूम पसंद नहीं आने पर रैना ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक रैना के इस फैसले पर टीम के ऑनर श्रीनिवासन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रैना पर कमेंट करते हुए कहा है कि उनके ऊपर सफलता चढ़ गई है. उन्होंने ये भी कहा कि रैना के जाने से टीम को धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी से हालात को काबू में कर लिया है. 

टीम के 12 सदस्यों का शुक्रवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसमें हालांकि यह बात साफ नहीं है कि इसमें से कितने खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सदस्य हैं. इसने लीग के 13वें सीजन के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाना है. आमतौर पर इसे भारत में गर्मियों में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस वायरस के कारण इस बार ऐसा संभव नहीं हो सका था. रैना ने हाल ही में 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×