ADVERTISEMENTREMOVE AD

नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली के बारे में दिया ये विवादित बयान 

क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक रवैये और स्लेजिंग के लिए नसीरुद्दीन शाह ने की आलोचना.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी की है. नसीरुद्दीन ने लिखा, '‘विराट कोहली सिर्फ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं.’'

साथ ही नसीरुद्दीन शाह ने ये भी लिखा कि विराट की क्रिकेट की प्रतिभा उनके अहंकार और गलत रवैये के आगे फीकी पड़ जाती है.

उन्‍होंने लिखा, ''इस देश को छोड़कर जाने का फिलहाल मेरा कोई इरादा नहीं है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे दूसरे टेस्ट में जब कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तब भीड़ में कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. विराट ने इस इनिंग में शतक जड़कर किस अंदाज में उनका जवाब दिया, इसे नीचे वीडियो में देखा जा सकता है.

कोहली के बयान की हुई थी आलोचना

हाल ही में विराट कोहली ने एक वीडियो में एक क्रिकेट फैन का जवाब देते हुए कहा था, '‘जिन्हें हमारे देश के खिलाड़ी नहीं पसंद, वो किसी और देश में जाकर रहें.’'

उनके इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी. मुमकिन है कि इसी वीडियो के जवाब में नसीरुद्दीन शाह ने ये कहा हो कि उनका ये देश छोड़कर जाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

ये पहली बार नहीं है, जब इस तरह विराट कोहली की किसी ने आलोचना की हो. साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलिया भारत के टूर पर था और भारत वो टेस्ट सीरीज जीत गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली की जमकर आलोचना हुई थी. उन्हें वहां की मीडिया ने ‘अहंकारी’ और ‘बचकाना’ तक कह दिया था.

बनाया ये नया रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 25वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस दौरान वे सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे.

कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह छठा टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज और अपने बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×