ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली को PC पर "कारण बताओ" नोटिस भेजने की कोई योजना नहीं थी- सौरव गांगुली

हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गांगुली को जय शाह ने कारण बताओ नोटिस जारी करने से रोका था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सौरव गांगुली तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली को "कारण बताओ" नोटिस जारी करना चाहते थे. लेकिन अब खुद गांगुली ने साफ किया है कि उनकी या बोर्ड की ऐसी कोई योजना नहीं थी.

बता दें भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर कुछ ऐसे दावे किये थे जो गांगुली के दावे से एकदम उल्ट थे.

इसी पूरे विवाद पर हाल में भारतीय टीम से जुड़े रहे कुछ पूर्व अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट आई थीं कि तब गांगुली को कारण बताओ नोटिस जारी करने से जय शाह ने रोका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई बनाम कोहली

विराट कोहली से हाल में वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. इससे पहले उन्होंने खुद टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी-20 की कप्तानी न छोड़ने की अपील की थी. लेकिन विराट कोहली का इस संबंध में कुछ और ही कहना था.

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने दावा किया कि उनसे टी20 (T20I) कप्तानी छोड़ने के फैसले को पलटने के लिए बोर्ड की तरफ से कोई बातचीत नहीं की गई थी.

“टी-20 कप्तानी छोड़ने से पहले मैंने बीसीसीआई से संपर्क किया था और अपने फैसले के पीछे के कारणों के बारे में बताया था. यह बहुत अच्छी तरह से समझा गया. कोई हैरानी या झिझक नहीं थी. मुझसे ये नहीं कहा गया था कि आप टी20 कप्तानी न छोड़ें.”
विराट कोहली

बता दें बीसीसीआई की तरफ से दावा किया गया था कि “हमने (बीसीसीआई) विराट से T-20 कप्तान के रूप में पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. कप्तानी बदलने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन उन्होंने T20 कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया.

बता दें अब विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट की कप्तानी से खुद को अलग कर चुके हैं. हाल में उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×