ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली को लेकर DDCA का बड़ा ऐलान, मिलेगा एक और सम्मान

डीडीसीए ने 2017 में एक गेट का नाम वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम कई बार दर्ज करा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अब एक और बेहद खास उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा.

दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने रविवार 18 अगस्त को इसका ऐलान किया. 18 अगस्त को ही कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ही अपना क्रिकेट शुरू करने वाले कोहली अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते थे.

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कोहली के नाम पर स्टैंड का नामकरण करने के बारे में कहा-

“वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की शानदार उपलब्धियों ने डीडीसीए का नाम रोशन किया है. अपनी कप्तानी में जबरदस्त रिकॉर्ड और उपलब्धियां हासिल करने वाले कोहली को सम्मानित कर हमें बेहद खुशी है.”
रजत शर्मा, अध्यक्ष डीडीसीए

इसके साथ ही डीडीसीए भारतीय क्रिकेट टीम और कोच रवि शास्त्री को एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित करेगी. 12 सितंबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रिजिजू होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां टीम इंडिया ने टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है, जबकि 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी.

0
कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके करियर के दौरान ही कोटला स्टेडियम में उनके नाम पर स्टैंड का नाम रखा जाएगा. अभी तक कोटला स्टेडियम में बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर दो स्टैंड्स का नाम है.

डीडीसीए ने 2017 में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर स्टेडियम के एक गेट का नाम रखा था. सहवाग के अलावा महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम पर भी एक गेट का नाम रखा गया था.

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि ये कदम दिल्ली के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने का काम करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें