ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड ने की सीरीज में वापसी, दूसरे T20 में इंग्लैंड को हराया

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच नेल्सन में खेला जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैन ऑफ द मैच मिचेल सैंटनर (25-3) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मेबजान न्यूजीलैंड ने रविवार 3 नवंबर को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही कर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 19.5 ओवर में 155 रन पर रोक दिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने जेम्स नीशम और मार्टिन गुप्टिल की तेज तर्रार पारियों की मदद से आठ विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

नीशम ने 22 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 जबकि गुप्टिल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के के सहारे 41 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर ने 28-28 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन, सैम कुरेन ने दो और शाकिब महमूद, आदिल राशिद तथा लेविस ग्रेगोरी ने एक-एक विकेट चटकाए.

वहीं जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 2 रन पर ही उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद बैटिंग के लिए आए कप्तान ऑयन मॉर्गन ने तेज तर्रार बल्लेबाजी की और सिर्फ 17 गेंदों में 32 रन ठोक दिए.

इसके बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज मजबूत पार्टनरशिप करने में नाकाम रहे और लगातार विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39 और क्रिस जॉर्डन ने भी 36 रन बनाए.

मेजबान न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर के तीन विकेटों के अलावा कप्तान टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने दो-दो जबकि डेरील मिशेल ने एक विकेट हासिल किया.

सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार 5 नवंबर को नेल्सन में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×