ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिएगो मैराडोना की अंतिम यात्रा का है ये वायरल वीडियो? नहीं

कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये फुटबॉल लेजेंड मैराडोना की अंतिम यात्रा का है. डिएगो मैराडोना की कुछ दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2019 का है और अर्जेंटीना के पूर्व राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के री-इलेक्शन कैंपेन के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ को दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस वीडियो को मैराडोना की 'अंतिम यात्रा' का बताकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, कुछ ने ये भी लिखा है कि 'ये दिखाता है कि उन्होंने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.'

कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’
कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’
कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’

क्विंट को ये सवाल उसकी WhatsApp टिपलाइन पर भी मिला.

0

हमें जांच में क्या मिला?

ट्वीट पर किए गए रिप्लाई में, हमें एक यूजर का ट्वीट मिला जिसने सजेस्ट किया कि ये वीडियो 2019 का है. उन्होंने इसके साथ एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया.

ये यूट्यूब वीडियो अक्टूबर 2019 में अपलोड किया गया था. इस वीडियो में दावा किया गया है कि ये Sí Se Puede" (ट्रांसलेशन: 'हां, हम कर सकते हैं') इवेंट का है. हालांकि, ये वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिए स्पैनिश शब्दों को लेकर, हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किए और हमें 2019 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वही विजुअल्स देखे जा सकते हैं, जो वायरल वीडियो में हैं.

हमें पूर्व राष्ट्रपति, मौरिसियो मैक्री के यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम भी मिली. ये इवेंट ब्यूनस आयर्स के Obelisco में आयोजित हुआ था.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी इस इवेंट को रिपोर्ट किया था, जिसमें मैक्री के समर्थकों ने बड़ी मात्रा में उनकी री-इलेक्शन कैंपेन में हिस्सा लिया था.

हमने 2019 के वीडियो की तुलना वायरल वीडियो से की और हमें कई समानताएं दिखीं.

कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’
कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने वायरल वीडियो की लोकेशन को गूगल अर्थ और गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी ट्रेस किया, और Obelisco में KFC जैसे आउटलेट्स दोनों जगह एक जैसे पाए.

कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’

गूगल अर्थ पर लोकेशन के एरियल व्यू में भी एक जैसे फिजिकल स्ट्रक्चर देखे जा सकते हैं.

कुछ लोगों ने वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ‘ये दिखाता है कि डिएगो ने अपने करियर में कितनी कामयाबी हासिल की.’

मैराडोना को दूसरी जगह दी गई श्रद्धांजलि

हमने पाया कि Getty Images ने कई तस्वीरें अपलोड की हैं जिसमें ब्यूनस आयर्स में कासा रोजाडा प्रेसिडेंशियल पैलेस में फुटबॉल लेजेंड को श्रद्धांजलि देने लोगों को लाइन में खड़े होते देखा जा सकता है.

गूगल के मुताबिक, कासा रोजाडा और Obelisco के बीच की दूरी 2.4 किमी है.

इससे साफ होता है कि अर्जेंटीना का एक पुराना वीडियो मैराडोना की अंतिम यात्रा का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×