ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक कोच बोले- भारत से मैच हारने के बाद करना चाहता था खुदकुशी

भारत-पाक मैच के बाद हर ओर से आलोचना झेल रही टीम को लेकर परेशान हुए थे कोच आर्थर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद वह खुदकुशी करना चाहते थे. बता दें कि 16 जून को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. इस हार से पाकिस्तान फैंस काफी निराश हुए थे. आर्थर ने अपने इमोशनल बयान में इन फैंस की उम्मीदों का जिक्र भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्थर ने कहा, ''पिछले रविवार (16 जून) को मैं खुदकुशी करना चाहता था, लेकिन यह सिर्फ एक (मैच का) प्रदर्शन था.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''यह काफी जल्दी होता है. आप एक मुकाबला हारते हैं, फिर दूसरा हारते हैं. यह वर्ल्ड कप है. यहां मीडिया की पैनी नजर होती है. लोगों की उम्मीदें होती हैं. इसके बाद आप एक तरह के सर्वाइवल मोड में चले जाते हैं.''

कोच आर्थर ने कहा, ‘’हम हमेशा अपने खिलाड़ियों से कहते हैं, यह महज एक (खेल का) प्रदर्शन है. लेकिन आज हमें कौन प्रोत्साहित करेगा?’’

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे. मैच के दौरान बारिश होने के बाद पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 40 ओवर में 302 रनों का टारगेट मिला था. टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 212 रन ही बना सकी थी.

भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान को लगभग हर चीज के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. चाहे वो खराब फील्डिंग के लिए हो या फिर फिटनेस के लिए. पाकिस्तानी फैंस ने भी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई थी.

इस बीच पाकिस्तान पर खतरा था कि वो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर ना हो जाए. मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से उसने अपनी उम्मीद कायम रखी है. हालांकि अब उसे अपने बाकी के मैचों को जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट को भी सुधारना होगा. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 26 जून को न्यूजीलैंड के साथ होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×