ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पिज्जा-बर्गर’ तो दूर,बिरयानी भी नहीं खा सकेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तानी टीम अक्टूबर में श्रींलका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के नए मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक ने अपनी टीम की फिटनेस को बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयों का सेवन करने से मना कर दिया है. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान के फैंस ने भी अपने खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल खड़े किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक फैन ने कहा था कि मैच से पहले यह सभी खिलाड़ी पिज्जा और बर्गर खाते रहे, जिसके कारण यह फील्ड पर धीमे नजर आए.

रिपोर्ट के अनुसार, मिस्बाह ने राष्ट्रीय कैम्प और घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव करने की मांग की है ताकि टीम में नया फिटेनस कल्र्चर लाया जाए. उन्होंने खिलाड़ियों को बिरयानी और मिठाइयां खाने से मना किया है.

पाकिस्तान के पत्रकार साज सद्दीक ने ट्वीट किया,

“खबरों के अनुसार, मिस्बाह-उल-हक ने घरेलू टूनार्मेट और राष्ट्रीय कैम्प में खिलाड़ियों के लिए आहार और पोषण की योजना को बदल दिया है. अब खिलाड़ियों के लिए बिरयानी या मिठाइयां नहीं होगीं.”
0

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर पूर्व खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाया था. सबसे ज्यादा आलोचना कप्तान सरफराज अहमद की ही हुई थी, जो भारत के खिलाफ हुए मैच के दौरान जम्हाई लेते हुए देखे गए थे.

पूर्व तेज शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद के बारे में अपने एक वीडियो में कहा - “जब टॉस करने आए तो उनका पेट बहुत निकला हुआ था. उनका मुंह भी सूजा हुआ था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतने अनफिट हैं. मैंने इतना अनफिट कप्तान कभी नहीं देखा। उसे तो विकेट कीपिंग में भी दिक्कत आ रही है. टीम सेलेक्शन कैसे किया गया है ये भी समझ नहीं आ रहा.

मिस्बाह और वकार यूनिस के मार्गदर्शन में अपनी पहली सीरीज में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा. पाकिस्तान अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 27 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

हालांकि श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके कारण श्रीलंका को अन्य खिलाड़ियों को चुनना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×