पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद सोमवार को कहा कि भारत में उनके देश से ‘अधिक सुरक्षा खतरा’ है. पाकिस्तान ने 10 साल बाद घरेलू जमीन पर हुई पहली टेस्ट सीरीज के कराची में हुए दूसरे मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम की.
श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया. इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.
मनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
‘‘हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है. आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है.’’
ICC के पूर्व अध्यक्ष मनि ने श्रीलंका के इस दौरे को पाकिस्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लौटने में महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया. उन्होंने कहा,
‘‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए. यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है. दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’’
पाकिस्तान को अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि वे सुरक्षा कारणों से पांच दिनी फॉर्मेट नहीं खेलेंगे.
मनी ने एक बार फिर ये बात दोहराई कि पाकिस्तानी टीम अब अपने घरेलू मैच सिर्फ पाकिस्तान में ही खेलेगी. इसलिए जिस भी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है, उसे पाकिस्तान में ही आकर खेलना होगा, न कि दुबई या अबू धाबी में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)